• skip to content
  • site map
  • Screen Reader
  • A-
  • A
  • A+
  • T

Like us!
Follow us!
Subscribe us!
Follow via

इनक्यूबेशन सेंटर

सीएसआईआर-आईएचबीटी को सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार एवं वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान विभाग(भारत सरकार) से इन्क्यूबेशन सेंटर के रूप में मान्‍यता प्राप्‍त है। संस्थान की सुविधा का उपयोग करने के छोटे और मध्यम उद्यमियों को आमंत्रित किया जाता है। इसके अलावा ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए विशेषज्ञता उपलब्ध है। संस्थान में अत्याधुनिक अलग-अलग क्षमतायुक्‍त न्यूट्रास्‍यूटिकल सुविधा, हर्बल प्रसंस्करण संयंत्र और आसवन इकाइयां हैं। एचपीएलसी, जीसी, जीसी मास, एनएमआर जैसी विश्लेषणात्मक सुविधाओं विशेष सेवाओं के रूप में उद्योगों को प्रदान की जा रही हैं।

संस्थान ने टिशू कल्चर उद्योगों को समर्थ बनाने के लिए अपनी विशेषज्ञता, आधारभूत ढांचा और साख साबित कर दी है। विषाणुमुक्त् सेब के रूटस्टॉबक, सगंध गुलाब, चाय , लिलियम और बहुत से औषधीय एवं सगंध पौधों के लिए विधियां(प्रोटोकॉल) तैयार है। उद्योगों द्वारा वांछित पौधों के टिशू कल्चर विधियां (प्रोटोकॉल) मानकित एवं विकसित करने की क्षमता संस्थाोन के पास उपलब्‍ध है।

संस्थान आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने के लिए उद्योगों के साथ मजबूत संबंध विकसित करने के लिए हमेशा तत्पथर है।

Download Application Performa